वाल्मिकी समाज ने निकाला छड़ी का जुलूस:समाजजनों ने मनाया गोगा नवमी पर्व

Uncategorized

शाजापुर में वाल्मिकी समाज द्वारा गोगा नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाजजनों द्वारा जुलूस निकाला गया। जो नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ चीलर नदी पहुंचा जहां गोगादेव जी की आस्था से पूजा-अर्चना की गई। वाल्मिकी समाज हर वर्ष गोगा नवमी पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाते हैं। इस वर्ष भी ढोल ढमाके, गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। समाज के राजेश पारछे ने बताया कि नगर से पांच स्थानों से छड़ी का जुलूस निकाला जाता है जो अलग-अलग मार्गों से होते हुए आजाद चौक बाजार मे एकत्रित हुई। जहां समाज के वरिष्ठों को सम्मानित किया गया। यहां से सभी छड़ियां एक साथ एकत्रित होकर चीलर नदी पहुंची जहां जुलूस का समापन हुआ और समाजजनों द्वारा गोगादेव जी की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद विसर्जन किया गया पारछे ने बताया कि हर वर्ष श्रावण माह से पूरे सवा महीने तक समाजजन नंगे पांव रहकर उपवास कर गोगा जी महाराज की ज्योत लगा कर छड़ी की पूजा अर्चना करते हैं। इसके बाद गोगाजी महाराज की छड़ी को घर-घर पूजा अर्चना के लिए ले जाते हैं जहां छड़ी की आस्था व श्रद्धा से पूजा की जाती है। सभी वाल्मिकी समाज के समाजगण भक्ति में लीन होकर गोगा महाराज की पूजा अर्चना करते हैं।