लापरवाही:नशे में बच्चों को लेने गया ड्राइवर, रास्ते में भी शराब पी, ऑटो पलटा, छात्र की मौत

Uncategorized

बच्चों को स्कूल से लेकर घर जा रहा एक ऑटो रिक्शा तेज रफ्तार में बीच सड़क पर पलट गया। हादसे में 11वीं कक्षा के छात्र हर्षित (16) पिता संजय सितौले की रिक्शे में दबने से मौत हो गई। रिक्शा में 6 छात्र सवार थे जो पलटी खाने के बाद सड़क पर औंधे मुंह आ गिरे।
एसीपी कुंदन मंडलोई ने बताया कि हादसा दोपहर पौने दो बजे हुआ। हर्षित चालक के पीछे सीट पर गेट के पास बैठा था। रिक्शा के पलटते ही वह सबसे पहले सड़क पर गिरा और पूरा रिक्शा उसकी छाती पर आ गिरा। अस्पताल ल जाते समय उसकी मौत हो गई। रिक्शा में 5वीं का छात्र विश्वजीत(10) पिता दिनेश जोशी, विवान(11) पिता धर्मेंद्र सोनी, पहली की अथर्वी(7) पिता धीरेंद्र सिंह और उसका भाई दूसरी कक्षा का शिवांश(8) थे। पलटी खाते ही कुछ सड़क पर गिरे, कुछ रिक्शा में ही दबे रह गए। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनते ही क्षेत्र के लोगों ने रिक्शा को उठाकर बच्चों को निकाला। बच्चे बोले- टोकने पर भी नहीं माना चालक घायल बच्चों ने पुलिस को बताया कि रिक्शा चालक नशा कर आया था। रिक्शा चलाने के दौरान भी वह नशा कर रहा था, उसे टोका भी लेकिन वह नहीं माना। बच्चों के पेरेंट्स का कहना था कि स्कूल प्रबंधन व सुरक्षा गार्ड ने भी चालक को नशे में देखने के बाद बच्चों को भेज दिया। यदि वे चालक को वहीं रोक देते तो हादसा नहीं होता।
चालक पर केस दर्ज प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक ने ऑटो डिवाइटर से टकराने के कारण अगला ब्रेक दबाया इसी से रिक्शा पलटा। चालक चंपालाल को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।