चंडीगढ़ पंचकुला में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में नगर के दो खिलाड़ियों ने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए दो पदक जीते। इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डेवलपमेंट कराते एसोसिएशन के मुख्य कोच व सेन्सई माजिद खान ने बताया कि एरिका गुप्ता ने हरियाणा, महाराष्ट्र, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली के खिलाड़ियों पर जीत अर्जित करते हुए रजत पदक हासिल किया। वहीं एकेए एमपी अध्यक्ष शिहान जयदेव शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ पंचकुला में आयोजित 3 दिवसीय प्रतियोगिता में सब जूनियर एवं सीनियर के मुकाबले खेले गए। इस प्रतियोगिता में भारत देश के लगभग 2000 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें एरिका गुप्ता व ग्रंथी पाटीदार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किए। जिनकी उपलब्धि पर शाजापुर जिला कराते एसोसिएशन डेवलपमेंट के अध्यक्ष डॉ. शुभम गुप्ता, सेंसाई आयुष सोनी, ओम उमठ, राकेश महिवाल, आलोक सिंह, पं. आशीष नागर, पीसी मेहता, मुकेश कुमार गजराज चक्रवर्ती, पूनम चिल्लोरिया, अभय बोस, लखन पाटीदार ने हर्ष व्यक्त करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।