मुरैना में 592.1 मिलीमीटर बारिश:बुधवार को मुरैना क्षेत्र में सबसे अधिक हुई बारिश

Uncategorized

मुरैना जिले में अब तक 592.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज मुरैना 28 अगस्त, 2024/मुरैना जिले में 01 जून से 28 अगस्त, 2024 तक 592.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो गत वर्ष की तुलना में 123.9 मिलीमीटर वर्षा अधिक है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 468.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख मुरैना सैयद गजकर अली ने बताया कि जिले में 01 जून से 28 अगस्त तक सर्वाधिक 776 मिलीमीटर वर्षा जौरा में दर्ज की गई है। मुरैना में 673, पोरसा में 637, कैलारस में 605, सबलगढ़ में 524.5 और अम्बाह तहसील में सबसे कम 343 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई हैं। 28 अगस्त, बुधवार को सर्वाधिक 25 मिलीमीटर वर्षा मुरैना में और 6 मिलीमीटर वर्षा अम्बाह में दर्ज की गई है।