महापौर एक्शन में, 300 से अधिक व्यापारियों को दी हिदायत:दुकान का सामान, गाड़ियों से मार्ग अवरोध नहीं करे, नहीं माने तो होगी कार्रवाई

Uncategorized

उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल बुधवार को एक्शन में दिखाई दिए। वे सुबह नगर निगम की रिमूवल गेंग गाड़ियों और क्षेत्रीय पार्षदों के साथ मिलकर सडको पर उतरे और शहर के सबसे व्यस्त इलाको में व्यवसाय करने वाले व्यापरियों को समझाईश देकर दुकान को अपनी तय सीमा में संचालित करने का निवेदन करते रहे। महापौर ने कहा आज समझाईश दी है , नहीं माने तो कार्रवाई होगी। महापौर मुकेश टटवाल, पार्षद रजत मेहता, प्रकाश शर्मा के साथ कंठाल सती गेट छत्री चौक होते हुए ढाबा रोड पहुंचे। महापौर ने पैदल गेंग के साथ दुकानदारों से निवेदन किया कि सभी अपने प्रतिष्ठानों का सामान दुकान के अंदर रखे, साथ ही दुकान में आने वाले ग्राहकों को तय जगह पर गाडी खड़ी करने का कहे। जिससे मार्ग अवरुद्ध नहीं हो , और ट्रेफिक जाम की स्थिति नहीं बने। दरअसल रोजाना शाम को इन क्षेत्रो में रोजाना जाम की स्थिति बनती है। जिसको लेकर आज महापौर सख्त नजर आए। उन्होंने कहा की आज हमने सभी व्यापारियों को हिदायत दी है। नहीं माने तो अब कार्रवाई होगी। टटवाल ने कहा कि जरुरत पड़ी तो क्षेत्र में मार्किंग भी करवाई जायेगी।