श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के चलते हर वर्ष की तरह इस साल भी सागर विधायक शैलेंद्र जैन के तत्वावधान में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम तीनबत्ती पर म्युनिसिपल स्कूल प्रांगण में रखा गया। यह आयोजन का 13वां वर्ष है। प्रतियोगिता में शहर की 13 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता शुरू होते ही युवाओं की भीड़ जमा हो गई। डीजे के धुन पर युवा जमकर थिरके। पहली टीम मटकी फोड़ने के लिए मैदान में पहुंची। टीम के सदस्यों ने कोशिश की। लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। अन्य टीमों ने भी मटकी फोड़ने का प्रयास किया। लेकिन मटकी तक नहीं पहुंच पाए। मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान फायर फाइटर से पानी की बौछारें भी की जा रही थी। इसी बीच प्रतियोगिता के पहले ही राउंड की 8वीं टीम नव जागृति गणेश समिति केशवगंज मैदान में उतरी और मटकी फोड़ने का प्रयास शुरू किया। देखते ही देखते टीम के सदस्य मटकी के पास पहुंचे और मटकी फोड़ दी। जैसे ही मटकी फूटी तो कार्यक्रम स्थल पर गोविंदा आला रे आला, जरा मटकी तो फोड बृजबाला…गूंज उठा। चारों तरफ युवाओं की टोलियां गानों पर झूमने लगी। पानी की बौछारें की गईं। जय श्रीकृष्ण के जयकारे लगाए गए। कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को पंचामृत और पंजीरी का प्रसाद बांटा गया। कार्यक्रम के अंत में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेंद्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने विजेता टीम को 31 हजार रुपए नकद और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। शेष 12 टीमों को सांत्वना पुरस्कार भेंट किए गए। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, पूर्व सपा प्रदेश अध्यक्ष गौरी सिंह यादव, सुनील देव, अरविंद हरदीकर, श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, धर्मेंद्र खटीक, जिनेश साहू, श्रीकांत जैन, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा, शैलेंद्र श्रीवास्तव, कैलाश गुप्ता, राजेश त्रिवेदी, अमित बैसाखिया समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।