ब्रह्माकुमारीज, छावनी, इंदौर सेवा केंद्र में जन्माष्टमी:हमारे जीवन में श्रीकृष्ण के गुणों का समावेश होगा, तो निश्चित है सतयुग का आगमन- ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी

Uncategorized

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर ब्रह्माकुमारीज, छावनी, इंदौर सेवा केंद्र में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारीज इंदौर ज़ोन की मुख्य क्षेत्रीय निदेशिका, ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रीकृष्ण एक आदर्श व्यक्तित्व थे, जो सभी गुणों से परिपूर्ण और 16 कलाओं में निपुण थे। उनका जीवन सभी बुराइयों से मुक्त था और हमें भी उनके जैसे आदर्श और सर्वगुण संपन्न बनने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब हमारे जीवन में श्रीकृष्ण के गुणों का समावेश होगा, तो सतयुग का आगमन निश्चित है, लेकिन इसके लिए हमें अपने अंदर की आसुरी प्रवृत्तियों जैसे कंस और पुतना को पूरी तरह से समाप्त करना होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ छावनी केंद्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी कुसुम बहन द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। समाजसेवी भ्राता रतनलाल गुप्ता और भ्राता मनीष गुप्ता ने भी इस अवसर पर सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और नवनिर्मित भोजनशाला की बधाई दी। ब्रह्माकुमारी मधु बहन ने श्रीकृष्ण के जीवन के आध्यात्मिक रहस्यों को उजागर करते हुए बताया कि उनके प्रत्येक कर्म में एक गहरी शिक्षा छिपी है, जिसे समझकर हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। समारोह के समापन पर सभी अतिथियों और भाई-बहनों ने बाल गोपाल को झूला झुलाया और भोग ग्रहण किया। इसके अलावा, नवनिर्मित भोलेनाथ के भंडारे (रसोई घर) का उद्घाटन किया गया, जहां ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने स्वयं हलवा बनाकर भगवान को भोग अर्पित किया। यह कार्यक्रम आध्यात्मिक ज्ञान और समाजसेवा की भावना को प्रोत्साहित करने वाला रहा, जिसने सभी उपस्थित लोगों को श्री कृष्ण के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।