बिजली कंपनी की टीम के साथ विवाद:ठेकेदार और कर्मचारियों की रोकी गाड़ी, बकाया वसूलने, कनेक्शन चेक करने गए थे

Uncategorized

बिजली का बकाया बिल वसूलने और कनेक्शन का लोड चेक करने गए बिजली कंपनी के अधिकारियों को विवाद का सामना करना पड़ा है। उनके साथ ठेकेदार और उसके साथियों ने दुर्व्यवहार किया और गाड़ी भी नहीं ले जाने दी। जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर बिजली कंपनी के सतना शहर संभाग के सहायक अभियंता दिनेश पाल, जूनियर इंजीनियर राम विनीत तिवारी, लाइनमैन अशोक मिश्रा, अनूप मिश्रा एवं मनोज विश्वकर्मा के साथ नित्यंता इंफ्रा के बिजली कनेक्शन की जांच के दौरान विवाद हो गया। उनके साथ गाली गलौज हुआ, धमकी दी गई और सरकारी काम में लगा वाहन भी रोक लिया गया। सहायक अभियंता दिनेश पाल ने बताया कि सतना में मुख्त्यारगंज में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कर रही नित्यंता इंफ्रा के कनेक्शनों की जांच की जानी थी। इसके दो कनेक्शनों पर 30 हजार रुपए बिल भी बकाया था। जांच में पाया गया कि डोमेस्टिक कनेक्शन से वेयर हाउस में बिजली का कमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि टीसी कनेक्शन पर भी ओवरलोड है। इस पर लिखा-पढ़ी चल ही रही थी कि इसी बीच नित्यंता इंफ्रा के मालिक बताए जाने वाले संजय शुक्ला और उनके साथी वहां आ पहुंचे। उन्होंने बिजली कंपनी की टीम के वाहन के पीछे अपनी फॉर्च्यूनर लगा दी और गाली गलौज करते हुए भाग जाने के लिए धमकाने लगे। बिजली अफसरों से कहा गया कि उनकी गाड़ी जब्त हो गई है, इसलिए वे पैदल ही यहां से चले जाएं। सहायक अभियंता ने पुलिस से की शिकायत में बताया है कि वहां हालात देख कर उन्हें अपनी गाड़ी नंबर MP 19 ZF 4499 वहीं छोड़ कर किसी तरह पैदल ही वहां से निकलना पड़ा। पुलिस ने बिजली अधिकारी की शिकायत को जांच में ले लिया है।