बड़वानी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम अवल्दा में 19.08.2024 को बद्रीलाल की हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी प्रभु को गिरफ्तार कर हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी जब्त कर ली थी। हालांकि ग्रामीणों का आरोप है की हत्या में और अन्य लोग भी शामिल है। जिन्हें पुलिस बचा रही है। ग्रामीणों का कहना है की जो व्यक्ति मृतक को घर लेने गए वो भी संदेही है। जिसके घर शव मिला वो भी संदेही है। लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक व्यक्ति को आरोपी बनाया है। अन्य व्यक्तियों को पूछताछ कर छोड़ दिया गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने ठहराव प्रस्ताव कर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के नाम डीएसपी एजेके को ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उक्त हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करने के मांग करते हुए जो लोग हत्या में शामिल है उन्हें भी आरोपी बनाया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि निष्पक्ष जांच नही होने पर शान्ति समिति एवं सुरक्षा समिति द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। एसडीओपी दिनेश चौहान ने बताया कि उक्त हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी प्रभु पिता रूमाल को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की गई थी। उसने कबूल किया कि उक्त हत्याकांड में वो अकेला ही था। गांव वालों को शंका है कि इसमें अन्य लोग भी शामिल है। हमने आरोपी को पुलिस रिमांड लिया है। उससे पूछताछ कर विवेचना की जा रही है।