विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शहर के भारत माता चौराहे पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी और विश्व हिंदू परिषद के 60वें स्थापना दिवस पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। मगर सोमवार रात को दोनों टीमों द्वारा प्रयास करने पर जब मटकी नहीं फूटी तो यह प्रतियोगिता दूसरे नहीं बुधवार रात्रि में फिर आयोजित की गई। इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता में चौथखेड़ा की देव सेना टीम और ग्वालटोली की यदुवीर सेना ने हिस्सा लिया। पहले दिन दोनों ही टीमों के प्रयास असफल रहे। विहिप प्रखंड नगर मंत्री कपिल बैरागी ने बताया कि प्रारंभ में दोनों ही टीमों को चार-चार राउंड में फोड़ने का अवसर दिया गया। मटकी को 25 फीट ऊपर बांधा गया था। लेकिन दोनों ही टीमें असफल रहीं। जिसके बाद मटकी को विहिप द्वारा ढाई फिट ऊंचाई कम की गई, जिसके बाद भी टीमें मटकी फोड़ने में असफल रहीं। दूसरी बार मटकी को डेढ़ फिट और नीचे किया गया। जिसके बाद दोनों ही टीमों को एक-एक अवसर ओर दिया गया। इसके बाद दोनों ही टीमों के नाम पर्ची विहिप द्वारा डाली गई। जिसमें यदुवीर सेना के गोविंदाओं ने अपने पहले ही प्रयास में मटकी को फोड़ दिया। वहीं बुधवार को भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहर के लोग भारत माता चौराहा पर पहुंचे। इस दौरान लोग हो हल्ला करते हुए और टीम के समर्थक अपने टीम की हौसला बजाई करते हुए दिखाई दिए। मटकी फोड़ने वाली टीम को 30 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद द्वारा टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में 27550 रुपए की नगद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित करने की घोषणा की गई।