नरसिंहपुर में एचआईवी-एड्स जागरूकता अभियान:इनके बीमारियों के संक्रमण से बचने के बताए उपाय

Uncategorized

नरसिंहपुर जिले में बुधवार को एड्स जागरूकता अभियान और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम आईपीपी 06 जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में संपन्न हुआ। नरसिंहपुर जिले में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, जिला नरसिंहपुर, डॉ. ए.के. सिंह और सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर, डॉ. जीसी चैरसिया कार्यक्रम में मौजूद रहे। डॉ. राजेश झारिया ने सघन और सतत् जागरूकता अभियान 2024 पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘इस अभियान का उद्देश्य एचआईवी/एड्स की जानकारी बढ़ाना, संक्रमण के कारणों और जोखिमों को प्रचारित करना, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की सेवाओं की मांग बढ़ाना, एचआईवी एक्ट 2017 के अंतर्गत भेदभाव की रोकथाम और विभिन्न शासकीय विभागों के बीच समन्वय को सुदृढ़ करना है।’ डॉ. ए.पी. सिंह ने एचआईवी/एड्स एक्ट 2017 के उल्लंघनों और दंडों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस एक्ट के अंतर्गत भेदभाव, नफरत और हिंसा के प्रचार पर कारावास और जुर्माने का प्रावधान है। इस कार्यक्रम में ब्लॉकों के बीएमओ, जिला क्षय अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, नोडल पर्सन और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।