धूल खा रहा 30 लाख में बना फूड जोन:नहीं आवंटित हो सकी दुकानें, टाइल्स टूटी, फर्श भी उखड़ने लगा

Uncategorized

आवासीय खेलकूद संस्थान के पास भोपाल नाका क्षेत्र में 30 लाख रुपए की भारी भरकम राशि से नगर का पहला फूड जोन बनाया गया था। इसे बने करीब एक साल से अधिक समय बीत चुका है लेकिन यहां पर अभी तक दुकानें आवंटित नहीं की जा सकी हैं ऐसे में पर्याप्त देख रेख के आभाव में फूड जोन बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है और धूल खा रहा है। फर्श उखड़ रहा है तो वहीं कई टाइल्स भी टूट चुकी हैं। ऐसे में जिस उद्देश्य से इस फूड जोन का निर्माण किया गया था वह अब पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि भोपाल नाका, इंग्लिशपुरा और चाणक्यपुरी क्षेत्र में सड़क किनारे काफी खाने पीने की दुकानें और ठेले लगते हैं जिससे सड़क भी अवरूद्ध होती है यह ठेले वाले और दुकानदार सडक पर अतिक्रमण कर लेते हैं। लोगों को एक ही स्थाई पर खाने पीने के स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध कराने, ठेले वालों को स्थायी दुकान मुहैया कराने और सडक को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगरपालिका सीहोर द्वारा एमपी 37 फूड जोन करीब 30 लाख रुपए की लागत से महिला पॉलिटेक्निक कालेज के समीप बनाया गया। लेकिन अमानत राशि और दुकानों के भाव अधिक रखने के कारण यहां पर फुटकर दुकानदारों ने आवेदन करने में रुचि नहीं दिखाई। निर्माण के एक साल बाद भी यह फूड जोन शुरु नहीं हो सका है। लंबे समय बीतने के बाद भी दुकान आवंटन प्रक्रिया न होने के चलते अब फूड जोन का फर्श टूटने लगा है तो यहां गंदगी का अंबार लगा है। यहां पर गेट और बाउंड्री नहीं होने के कारण शराबियों और असामाजिक तत्वों ने इसे अपना अड्डा बना है। रात के समय असामाजिक लोग यहां शराबखोरी करते हैं और बॉटल, कचरा फेक देते हैं। 42 दुकानें, 5 ने किया आवेदन फूड जोन में कुल 42 दुकानें बनाई जाएंगी। वर्तमान में कुल 5 लोगों ने दुकानों के लिए आवेदन किया है। जबकि नगरपालिका के जिम्मेदारों का कहना है कि पूरे 42 दुकानों के आवेदन होने पर ही लाटरी प्रक्रिया की जाएगी। सब इंजीनियर वैभव लवानिया ने बताया कि आवेदन करने वालों को नगरपालिका 8 बाय 8 की टीन की दुकान नगरपालिका द्वारा बनाकर दी जाएगी। जिसमें किचन, वाश बेसिन की सुविधा रहेगी। जल्द होगी टेंडर प्रकिया सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बताया कि भोपाल नाका क्षेत्र में ठेले लगाने वाले को यहां फूड जोन में प्राथमिकता दी जाएगी। क्षेत्र से अतिक्रमण हटाना और ठेलेवालों को स्थायी दुकान उपलब्ध कराई जाएंगी। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया की जाने वाली है।