दूसरे जिलों से उन्नत खेती के गुर सीखेंगे किसान:विधायक ने हरी झंडी दिखाई, विदिशा से वाहन रवाना

Uncategorized

विदिशा जिले के किसान भ्रमण के लिए दूसरे जिलों के लिए रवाना हुए। किसान वहां खेती की नई-नई तकनीक सीखेंगे। सरकार खेती को लाभ का सौदा बनाने के लिए किसानों को आधुनिक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। आज विदिशा जिले के दो दर्जन किसानों को उन्नत और आधुनिक खेती किए तकनीक सीखने के लिए सीहोर, शाहजहांपुर और शुजालपुर के लिए रवाना किया गया। जहां किसान उन्नत खेती करने की तकनीक सीखेंगे। सीहोर, शाहजहांपुर और शुजालपुर में उन्नत किसान किस प्रकार से खेती करते हैं, उसका अवलोकन करने और उनके तौर तरीकों को सीखने के लिए आज (बुधवार) कलेक्ट्रेट परिसर से विदिशा जिले के करीब दो दर्जन किसान रवाना हुए। इस मौके पर विदिशा विधायक मुकेश टंडन, एडीएम अनिल डामोर ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक मुकेश टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री मोहन यादव किसानों को उन्नत खेती कर खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्हें योजनाओं के तहत किसानों को नए तौर तरीके सीखने और उन्हें वापस आकर अपना कर लाभ उठाने के लिए भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उसी के तहत विदिशा से करीब दो दर्जन किशन सीहोर, शाजापुर, शुजालपुर के भ्रमण पर रवाना किए गए।