हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक गर्भवती महिला ने कलेक्टर से गुहार लगाकर न्याय मांगा है। सात माह की गर्भवती पार्वती बाई का आरोप है कि उसे तीन बेटियां है। अब वह चौथी बार गर्भ से है, लेकिन उसके पति को बेटा चाहिए। जिसके लिए उसने उसे और उसकी तीनो बेटियों को घर से निकाल दिया है। ऐसे में अब वह अपने बूढ़े माता पिता के घर रहने को मजबूर है। महिला का कहना है कि पूर्व में अप्रैल माह में भी उसने सिराली थाने एवं एसपी को शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। महिला का आरोप है कि पति उसे लगातार शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। वहीं बेटे को जन्म देने पर ही वापस ससुराल आने की बात कहकर घर से निकाल दिया। उसका कहना है कि चौथी बार गर्भावस्था में होने से उसकी हालत ठीक नही है।तीनों मासूम बेटियों ओर उसका भरण पोषण करने वाला कोई नहीं है। अतः उसे उचित सहायता प्रदान कर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने शिकायत पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। वहीं इस मामले की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक अभिजीत शाह ने विधायक निधि से महिला की मदद करने का भरोसा दिलाया है। वहीं ग्रामीणों से चर्चा कर दोनों पति पत्नी को साथ रहने के लिए समझाइश देने की बात कही है।