जामजंजीरावाला चौराहा:2 घंटे तक फंसे रहे वाहन, ट्रैफिक पुलिस नदारद, सिग्नल मैनेजमेंट सिस्टम भी नहीं

Uncategorized

जंजीरावाला अब जाम चौराहा बन गया है। यहां आए दिन ट्रैफिक फंस रहा है। बुधवार को विजय नगर से पलासिया और जंजीरवाला चौराहा से इंडस्ट्री हाउस तक दो घंटे तक वाहन रेंगते रहे। 5 किमी के इस एरिया में शाम 7 से रात 9 बजे तक यहां से जो भी वाहन गुजरे जाम में फंसे रहे। चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग भी ज्यादा है। वहीं खराब सड़क और गड्‌ढों के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। इसके बावजूद यहां पर लंबे समय तक कोई ट्रैफिक जवान नजर नहीं आया। जाम की शुरुआत विजय नगर चौराहे से रसोमा के बीच हुई। फिर धीरे-धीरे एलआईजी तक स्थिति बिगड़ी। फिर इंडस्ट्री हाउस से जंजीरावाला, पलासिया, गिटार तिराहा तक वाहनों की कतारें लग गईं। फोटो वायरल हुए तो आए ट्रैफिक मित्र जब ट्रैफिक जाम के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने ट्रैफिक मित्रों की टीम जंजीरावाला, पलासिया, गिटार तिराहा और इंडस्ट्री हाउस रवाना की। इसके बाद वाहनों को निकाला गया तब जाकर लोगों को थोड़ी राहत मिली।