चोरी कर भाग रहे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा:चोर को पुलिस के हवाले किया, पूछताछ में जुटी पुलिस

Uncategorized

ग्वालियर में छत के रास्ते एक चोर ने घर में प्रवेश किया और सामान बांधकर भागने वाला था, कि तब तक गृहस्वामी की नजर उस पर पड़ गई। चोर को देखकर गृहस्वामी ने शोर मचाया, तो चोर भाग निकला। मामले का पता चलते ही आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उसका पीछा किया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर चोर को पकड़ लिया। पुलिस अब पकड़े गए चोर से पूछताछ में जुट गई है। यह है पूरा मामला ग्वालियर के पड़ाव थाना प्रभारी इला टण्डन ने बताया कि आरपी कॉलोनी निवासी हेमंत गोस्वामी पुत्र बीएल गोस्वामी प्राइवेट जॉब करते है। बीती रात करीब दो बजे के करीब एक चोर छत के रास्ते उनके घर में घुस आया और ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर अभी भाग पाता, उससे पहले हेमंत की नींद खुल गई और चोर को देखते ही उन्होंने शोर मचाया तो चोर छत के रास्ते भागने लगा। पड़ोसी हुए एकजुट चोर पकड़ा उनकी आवाज सुनते ही आस-पास रहने वाले लोग एकजुट हुए और चोर का पीछा कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए चोर को निगरानी में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम आशीष वंशकार निवासी चार शहर का नाका बताया। पुलिस अब पकड़े गए चोर से पूछताछ में जुट गई है। हो सकता है अन्य वारदातों का खुलासा पड़ाव थाना प्रभारी इला टंडन ने बताया कि एक चोर घर में चोरी कर भाग रहा था जिस घर के मालिक और स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया था, सूचना मिलने पर थाने का बल मौके पर पहुंचा था। जहां चोर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है,चोर से पूछताछ के बाद कुछ अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है।