घर से आधा किमी दूर हादसा, युवक की मौत:दोस्त को छोड़ कर घर लौट रहा था, एम्बुलेंस से अस्पताल जाते समय दम तोड़ा

Uncategorized

इंदौर के चंदन नगर इलाके में महज घर से 500 मीटर दूरी पर एक युवक की मौत हो गई। वे पेशे से टू व्हीलर वाहनों की सीजिंग करते थे। बुधवार सुबह दोस्त को छोड़ने के लिए घर से निकले थे। लौटते समय घर से महज आधा किमी दूर एक्सीडेंट हो गया। चंदन नगर पुलिस ने मामला जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक मोहसिन (36) पिता नाजिम पठान निवासी चंदन नगर की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क पर घायल लोगों ने एम्बुलेंस से मोहसिन को अस्पताल भेजा। यहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। दोस्त समीर ने बताया कि मोहसिन एक्सीडेंट के बाद होश में था। उसने अपने ही मोबाइल से पुलिसकर्मियों को घर पर कॉल करने का कहा। समीर के मुताबिक जहां हादसा हुआ। वहां पास में ट्रैक्टर खड़ा था। संभवत: मोहसिन की बाइक उसी से टकराई है। ड्राइवर रस्सी बांधते समय गिरा, मौत
रावजी बाजार इलाके में रहने वाले एक ड्राइवर की मंगलवार को हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम अजहर (32) पुत्र युसुफ खान निवासी कटकट पुरा है। मामा सतार ने बताया कि अजहर लोडिंग गाड़ी का ड्राइवर है। सोमवार की रात वह हाथीपाला इलाके में गाड़ी पर रस्सी बांध रहा था। इस दौरान उंचाई से गिर गया। उसे कंधे और सिर में चोट आई। लेकिन वह रात में घर आकर सो गया। दूसरे दिन उसे दर्द सा हुआ और चक्कर आए। परिवार के कहने पर उसे अस्पताल ले गए। जहां उसने दम तोड़ दिया। अजहर के दो बेटे और एक बेटी है। गाड़ी की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत
खजराना में ईको गाड़ी की टक्कर से एक बुजुर्ग महिला की मौत हाे गई। पुलिस ने शव को एमवाय भेजा है। पुलिस के मुताबिक घटना इलाके की है। यहां एक 65 साल की बुजुर्ग महिला को ईको गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस उसकी शिनाख्ती के प्रयास कर रही है।