गुदरावन में भागवत कथा का दूसरा दिन:कथावाचक ने सुनाया परीक्षित और सुखदेव के जन्म का वृतांत

Uncategorized

आगर मालवा जिले के गुदरावन में मंगलवार से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के दूसरे दिन बुधवार को कथाकार ने परीक्षित और सुखदेव के जन्म का आकर्षक वृतांत सुनाया। कथाकार ने बताया कि हमें प्रतिदिन भागवत कथा में आने से पुण्य की प्राप्ति होती है और हमारे जीवन से दुख का अंत होता है। अगर दुख आता भी हैं, तो उसे सहन करने की शक्ति हमें श्रीमद् भागवत से मिलती है। उक्त विचार व्यक्त करते हुए कथाकार पंडित मनोज नागर ने कहा कि मनुष्य को क्रोध और अहंकार नहीं करना चाहिए। नहीं तो फिर उन्हें दुख और तिरस्कार का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमेशा शांत और सरल रहकर ईश्वर भक्ति में लगे रहना चाहिए। इस दौरान मौजूद श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया।