गुजरात में बारिश, रेल मार्ग प्रभावित:दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस समेत रतलाम मंडल से गुजरने वाली 9 ट्रेन निरस्त

Uncategorized

गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश का असर रेल मार्ग पर हुआ है। वड़ोदरा रेल मंडल के आईटीए ब्रिज संख्या 561 पर जल जमाव के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेन प्रभावित हुई है। 9 ट्रेनो को निरस्त कर दिया है। एक को मार्ग बदल कर चलाई जा रही है। निरस्त होने वाली ट्रेनो में 28 अगस्त को मुंबई से चलने वाली गाड़ी संख्या 12925 मुंबई सेंट्रल अमृतसर एक्‍सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12917 बांद्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12951 मुबंई सेंट्रल नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09324 इंदौर पुणे स्पेशल निरस्त रहेगी। 28 अगस्त को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19575 ओखा नाथद्वारा एक्सप्रेस व 29 अगस्त को नाथद्वारा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19576 नाथद्वारा ओखा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 29 अगस्त को पुणे से चलने वाली गाड़ी संख्या 09323 पुणे इंदौर स्पेशल, नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी संख्या 12952 नई दिल्ली मुबंई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस, 30 अगस्त को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इस ट्रेन का बदला मार्ग 28 अगस्त को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12432 निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस वाया नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर- खंडवा- मनमाड – इगतपुरी – कल्याण चलेगी।