गुजराती इनोवेटिव कॉलेज में इंडक्शन प्रोग्राम:किसी भी कमी को अवसर के रूप में देखे – अग्निहोत्री

Uncategorized

श्री जयंतीलाल हीराचंद संघवी गुजराती इनोवेटिव कॉलेज में बुधवार को फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स के लिए इंडक्शन प्रोग्राम हुआ। यूजी और पीजी के 350 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया। मुख्य अतिथि विक्रम अग्निहोत्री थे, जो भारत के पहले ऐसे दिव्यांग हैं, जिन्हें स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त है। गुजराती समाज के एजुकेशन बोर्ड कॉलेज स्कीम नं. 54 के अध्यक्ष अतुल भाई सेठ भी मौजूद थे। अतिथियों ने पुष्पांजलि स्वागत, दीप प्रज्जलवित कर मां सरस्वती का आशीर्वाद लेकर प्रोग्राम की शुरुआत की। चेयरमैन नवनीत भाई पटेल, प्रिंसिपल डॉ.सौरभ पारीख ने स्टूडेंट्स को स्वागत भाषण दिया। विक्रम अग्निहोत्री ने स्टूडेंट्स को ज्ञान के शब्दों से नवाजा, स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और अपने संघर्ष की कहानी सुनाई। स्टूडेंट्स को बताया कि किस तरह से किसी भी कमी को एक अवसर के रूप में प्रयोग करना चाहिए न कि उसके बारे में दुख मनाना चाहिए। उन्होंने स्टूडेंट्स को संदेश दिया कि कैसे जीवन में सफलता के साथ असफलता भी आवश्यक है और असफलताओं से निराश न होते हुए सीखते रहना चाहिए। प्रोग्राम में श्री गुजराती समाज और एसजेएचएस गुजराती इनोवेटिव कॉलेज तथा नई शिक्षा नीति, फर्स्ट ईयर के क्रेडिट सिस्टम और पाठ्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया। इसमें कॉलेज के सदस्यों और उनके डिपार्टमेंट, कॉलेज की शैक्षणिक उत्कृष्टता और कॉलेज द्वारा सालभर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रोग्रामों की जानकारी दी।