कटनी जिले में बुधवार को बारिश नहीं होने से लोग दिन भर उमस भरी गर्मी से परेशान होते रहे। सुबह से आसमान साफ था और धूप निकली हुई थी। दोपहर और शाम के समय भी मौसम में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला। दिनभर धूप निकलने से उमस के कारण लोग गर्मी से परेशान होते रहे। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 32 और न्यनूतम तापमान 25 पर रहा है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री अधिक था। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 30 पर था। वहीं जिले में अब तक हुई बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो 876.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष अब तक की स्थिति में 773.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष अब तक 102.6 मिलीमीटर अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं तहसीलवार बारिश के आंकड़ों को देखें तो कटनी में 1018.6 मिलीमीटर, रीठी में 955.6 मिलीमीटर, बड़वारा में 859.5 मिलीमीटर, बरही में 755 मिलीमीटर, विजयराघवगढ़ में 638.6 मिलीमीटर, बहोरीबंद में 600.2 मिलीमीटर, स्लीमनाबाद में 1014.4 मिलीमीटर और ढीमरखेड़ा में 1162.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।