गड्‌ढे अभी और सहिए…:पैचवर्क तो बारिश बाद ही होगा

Uncategorized

शहर की सड़कों पर गड्‌ढों के स्थायी समाधान का दावा बारिश बाद किया जा रहा है। हालांकि तब तक अस्थायी पैचवर्क से काम चलाया जाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है, बारिश थमते ही 45 दिन में पैचवर्क शुरू किया जाएगा। इसके लिए टेंडर हो चुके हैं। एजेंसी भी फाइनल की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि सीमेंट कांक्रीट की सड़कों पर बारिश के दौरान ही पैचवर्क करवाया जाएगा। इसके लिए 1 करोड़ की लागत से टेंडर जारी किया गया है। सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक पुलिस, नेशनल हाईवे, आईडीए या एमपीआरडीसी की मदद लेंगे। कांग्रेस ने सड़क पर बैठकर हार-फूल की माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्रसिंह यादव ने बताया नगर निगम ने गड्ढों पर पैचवर्क करवाने की कई जगह गिट्‌टी, चूरी डाल दी, जिससे परेशानी और बढ़ गई है। जलभराव प्रतियोगिता, विजेता पार्षद को 51 हजार इनाम देंगे : एकाग्र फाउंडेशन ने अनूठी प्रतियोगिता रखी है। बीते दिनों बारिश में जिस वार्ड में सबसे ज्यादा पानी भरा है, वहां के पार्षद को 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता शहर के सभी वार्डों के लिए रखी गई है। विजेता पार्षद का सम्मान भी किया जाएगा। जिम्मेदारों को आईना दिखाने लोगों ने तस्वीर वायरल की स्मार्ट सिटी में राजबाड़ा के ठीक पास सड़क पर इस गड्‌ढे की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि निगम ने चूरी डालकर यहां गड्‌ढा भर दिया है।