कलेक्टर ने किया व्यंकट भवन का निरीक्षण:1908 में हुआ था व्यंकट भवन का निर्माण ; अब जीर्णोद्धार की जरूरत

Uncategorized

रीवा कलेक्टर ने बुधवार को मनकामेश्वर मंदिर,व्यंकट भवन और सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुराने शासकीय भवनों का निरीक्षण किया। बताया गया कि रीवा के ऐतिहासिक धरोहर को समेटे हुए व्यंकट भवन को अब जीर्णोद्धार की जरूरत है। जानकारी के मुताबिक इस भवन का नाम तत्कालीन रीवा महाराजा वेंकट रमण सिंह के नाम पर रखा गया था। वर्ष 1908 में इस इमारत का निर्माण महाराजा वेंकट रमण सिंह ने ही कराया था। इस पर उस समय तीन लाख रुपए की लागत आयी थी। इस भवन का निर्माण इंग्लैंड के इंजीनियर जीनियर हैरिसन के नक्शे के आधार पर हुआ था। भ्रमण के दौरान कलेक्टर प्रतिभा पाल ने व्यंकट भवन का निरीक्षण किया। इसके जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर इससे पहले कोठी कम्पाउण्ड स्थित मनकामेश्वर शिव मंदिर पहुंची। मंदिर का जनसहयोग से जीर्णोद्धार किया जाना है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और तय कार्यक्रम के मुताबिक काम शुरू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने सिविल लाइन क्षेत्र का भ्रमण कर पुराने भवनों के स्थान पर नए भवन बनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने सिविल लाइन में प्रस्तावित कमिश्नर बंगले के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उपस्थित रहे।