कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन सीएम राइस स्कूल का निरीक्षण:निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश, कहा बाउंड्रीवाल का निर्माण सबसे पहले हो

Uncategorized

अलीराजपुर कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविंद बेडेकर के द्वारा आज बुधवार को सोंडवा तहसील के ग्राम साकडी स्थित निर्माणाधीन सीएम राइस स्कूल का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान मॉडल स्कूल साकडी के छात्र छात्राओं द्वारा पुष्प माला पहनाकर कलेक्टर डॉक्टर बेडेकर का स्वागत किया। सीएम राइस स्कूल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविंद बेडेकर द्वारा उपयोग में ली जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारी को निर्देश दिया की शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार ही निर्माण सामग्री का उपयोग किया जाए। कलेक्टर डॉक्टर बेडेकर ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित नक्शे अनुरूप भवन एवं स्कूल परिसर का निर्माण करें। इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने निर्माणाधीन क्लास रूम, प्रयोगशाला, कैंटीन का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल का निर्माण सर्वप्रथम पूर्ण किया जाए।