विक्रम विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर विभाग के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलगुरु को लिखित शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि वर्तमान में उनकी परीक्षा चल रही है इस दौरान विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी द्वारा अभद्रता करते हुए कॉपी छीनने और फेल करने की धमकी दी जाती है। शिकायत के बाद कुलगुरू ने तत्काल ही कुलसचिव को संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए है। विक्रम विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर विभाग के विद्यार्थियों की छठे सेमेस्टर परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक भौतिक अध्ययनशाला चल रही है। परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी द्वारा अभद्रता करने पर एग्रीकल्चर के करीब एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने कुलगुरु प्रो. अखिलेश कुमार पांडे को कर्मचारी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के कर्मचारी मुगीज खान द्वारा परीक्षा कक्ष में आकर विद्यार्थियों के साथ अभद्रता की जाती है। विद्यार्थियों को औकात में रहने, कॉपी छीनकर फेल करने की धमकी दी जाती है। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष राजेश टेलर से भी शिकायत की थी, लेकिन विभागाध्यक्ष ने ध्यान नही दिया। विद्यार्थियों ने कहा कि परीक्षा के दौरान कर्मचारी मुगीज खान का कोई लेना-देना नहीं है। इसके बाद भी वह परीक्षा कक्ष में आकर छात्रों को धमकी दे रहा है। विद्यार्थियों की शिकायत के बाद कुलगुरु प्रो. पांडे ने तत्काल ही कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा को कार्रवाई के निर्देश दिए है। कुलपति प्रो. पांडे ने कहा कि विद्यार्थियों ने शिकायत की है। कर्मचारी की पहले भी शिकायतें मिल चुकी है। परीक्षा के दौरान कक्ष में कर्मचारी का क्या काम है। कर्मचारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जवाब मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।