इंदौर में सोना-चांदी में 100 रुपए की गिरावट:खोपरा गोला के भाव 5 रुपए किलो टूटे, काबुली चने में भी मंदी, जानिए अन्य बाजार…

Uncategorized

डॉलर की दर में उछाल से बुलियन मार्केट में कुछ दबाव देखने को मिला है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में भारी सट्‌टेबाजी के चलते मंगलवार को मुनाफा वसूली की बिकवाली बढ़ने से सोना और चांदी वायदा टूट गया। कॉमेक्स पर सोना वायदा 7 डॉलर टूट कर 2518 डॉलर प्रति ओंस और चांदी वायदा 8 सेंट घटकर 30.07 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करता देखा गया। इससे भारतीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को इंदौर में सोना केडबरी 100 रुपए घटकर 73750 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 100 रुपए घटकर 86900 रुपए प्रति किलो रह गई। कॉमेक्स पर सोना वायदा 2518 डॉलर तक जाने के बाद 2510 डॉलर और नीचे में 2403 डॉलर प्रति ओंस और चांदी ऊपर में 30.07 डॉलर तक जाने के बाद 29.93 डॉलर और फिर नीचे में 29.76 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करता देखी गई। अनाज मंडी तेल तिलहन मार्केट किराना