आधार कार्ड केंद्र संचालक पर फूटा लोगों का गुस्सा:संचालक की मनमानी के खिलाफ की नारेबाजी, मुख्य रोड को चक्काजाम किया

Uncategorized

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर के आधार सेंटर पर आधार कार्ड न बनने से आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया। नाराज लोगों ने आधार केंद्र संचालक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आधार कार्ड नहीं बनाने के आरोप लगाये। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया। लोगों ने मुख्य सड़क पर चक्काजाम किया निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील की बुधवार सुबह हंगामेदार रही। यहां आधार कार्ड सेंटर पर आधार कार्ड बनवाने और आधार कार्ड अपडेट करवाने गए लोगों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब न तो उनके आधार कार्ड बने और न ही आधार कार्ड अपडेट किये गये। इसके बाद मौके पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया और लोगों ने सामूहिक रूप से पृथ्वीपुर तहसील के पास मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने जाम रोड खुलवाया केंद्र पर आये लोगों ने आधार केंद्र संचालक के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की और मनमानी के आरोप लगाये। वही जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। हंगामे की सूचना मिलने के बाद पृथ्वीपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित लोगों से चर्चा की। पुलिस के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ। थाना प्रभारी पंकज मुदगल ने बताया की स्थिती कंट्रोल में है और पुलिस ने जाम खुलवा दिया है।