अशोकनगर में छात्र संगठन एआईडीएसओ ने मंगलवार(26 अगस्त) को कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर से रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदर्शन किया। उन्होंने मप्र में सीएम राइस स्कूल खुलने के बाद कुछ स्कूलों को बंद किए जाने को लेकर विरोध जताया। इसके साथ ही 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप व टॉपर को स्कूटी दिलवाने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे युवकों ने कलेक्टर को ज्ञापन देने की मांग की। इस दौरान मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने उन्हें समझाइश दी। जिसके बाद अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत मप्र में लगातार स्कूलों की संख्या कम की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय मुद्दों को लेकर कहा की यहां के वाटर बॉक्स के सामने स्कूल था। उसकी बिल्डिंग बनाने का पैसा आया लेकिन वह काम शुरू न होने की वजह से लेट हो गया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की घोषणा की थी। जो MP के टॉपर स्टूडेंट हैं। उन्हें स्कूटी दी जानी थी लेकिन इस वर्ष किसी भी छात्र को स्कूटी या फिर लैपटॉप नहीं दिया गया। उन्होंने योग्य विद्यार्थियों को स्कूटी एवं लैपटॉप दिलवाने की मांग की है।