11वीं की छात्रा से रेप का मामला:आरोपी प्रिंसिपल को संभागीय उपायुक्त ने किया निलंबित; BEO कार्यालय जैतहरी में किया अटैच

Uncategorized

अनूपपुर में 19 साल की एक छात्रा ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पर रेप का आरोप लगाया। छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पर रेप का केस दर्ज कर लिया था। आरोप लगने के बाद जनजाति कार्य विभाग ने प्रभारी प्राचार्य को स्कूल से हटा दिया था और उसके निलंबन का प्रस्ताव भेजा था। संभागीय उपायुक्त ने प्रभारी प्राचार्य उदय नारायण सिंह को निलंबित कर दिया हैं। पीड़ित छात्रा की शिकायत के बाद प्राचार्य को निलंबित किया गया हैं। निलंबन के दौरान उदय नारायण सिंह को खंड शिक्षा अधिकारी जैतहरी में अटैच किया गया हैं। घटना 23 अगस्त की है। छात्रा का आरोप है कि प्रभारी प्राचार्य ने उसे जबरन शराब पिलाकर गलत कार्य किया। साथ ही मारपीट भी की। जैसे-तैसे भागकर घर आई छात्रा ने परिजनों के साथ करनपठार थाना पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने 25 अगस्त (रविवार) को मामला दर्ज किया। परीक्षा फॉर्म भराने के बहाने ले गया था प्रभारी प्राचार्य शिकायत में छात्रा ने बताया था की- ‘मैंने 11वीं की पढ़ाई 2023 में शहडोल के सरकारी स्कूल में की थीं। इस साल मैं 12वीं की परीक्षा ओपन से देना चाह रही थी। इसके लिए मैंने 23 अगस्त को प्रभारी प्राचार्य उदय नारायण सिंह बघेल से संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि परीक्षा का फॉर्म यहां नहीं भरता है। इसके लिए शहडोल जाना पड़ेगा। वह मुझे कार से शहडोल जाने का बोलकर ले जाने लगे थे। लेकिन रास्ते में उन्होंने कार को एक स्कूल की तरफ मोड़ दिया । इसके बाद उन्होंने मेरा फोन छीन लिया और मुझे जबरन शराब पिलाने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। फिर मेरे साथ रेप किया। इसके बाद मैं वहां से भाग गई। घर आकर पूरी घटना परिजनों को बताई। इसके बाद पर परिजनों ने रेप की इसकी शिकायत थाने में की थीं।