सितंबर की शुरुआत में तेज बारिश संभावना:अगले दो दिन कुछ स्थानों पर हल्की बरसात का अनुमान

Uncategorized

पिछले तीन चार दिनों से एक्टिव बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम अब थोड़ा कमजोर पड़ गया है। इस वजह से अगले 2 दिन तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। आज जिले में बारिश का दौर थमा रहेगा। एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। जिले में पिछले तीन दिनों में हुई बारिश ने औसत बारिश का करीब 84 फीसदी कोटा पूरा कर दिया है। अब तक जिले में 27.53 इंच (699.4 मि.मि.) औसत बारिश दर्ज की गई है। जिले की औसत बारिश 33 इंच है यानी कि अब औसत से साढ़े 5 इंच पिछड़े हुए है। 29-30 अगस्त से एक और स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो रहा है इसका भी असर देखने को मिलेगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक प्रकाश दामले ने बताया, ‘मानसून ट्रफ, डीप लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर रहा। सोमवार को भी कई जिलों में तेज बारिश हुई, लेकिन मंगलवार से मानसून एक्टिविटी घट जाएगी। 27 और 28 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में धूप निकली रहेगी। जिले में कहां कितनी बारिश जिले में आज सुबह तक ओवरऑल 27.53 इंच (699.4 मिमी) औसत बारिश दर्ज की गई है। इधर चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1303.68 फीट पहुंच गया है।