श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़:गोपाल मंदिर पर श्रीकृष्ण, भद्रा, रुक्मणि और रणछोड़ मंदिर में राम, कृष्ण, बलराम का किया आकर्षक श्रृंगार

Uncategorized

आगर मालवा – जिला मुख्यालय के प्राचीन गोपाल मंदिर और रणछोड़ मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर रात में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। गोपाल मंदिर में भगवान श्री कृष्ण, उनकी पत्नी भद्रा और रुक्मणि का भक्तों ने आकर्षक श्रंगार किया। यहां मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के इस आकर्षक श्रंगार के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर परिसर में लड्डू गोपाल का पालना भी सजाया गया है। लड्डू गोपाल को महिलाओं ने पालने में झूला झूलाया। रणछोड़ मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण, राधा, राम, सीता, बलराम और उनकी पत्नी रेवती का मनमोहक श्रंगार किया गया। यहां रात 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्म महोत्सव मनाया जायेगा और आरती कर प्रसाद का वितरण होगा। शहर में नगरसेठ हनुमान मंदिर सहित कई स्थानों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किए गए।