जिले में लंबे समय से पदस्थ कृषि विभाग के उप संचालक पी गुजरे ने अपने ही विभाग के सहायक संचालक मुनेश शाक्य सहायक संचालक, अरविंद्र कुमार सहित 5 अन्य लोगों पर अभद्रता, गाली-गलौंच और मारपीट करके कार के शीशे तोड़ने के आरोप लगाए हैं। यह घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। जिसकी जानकारी मंगलवार लोगों के सामने आई है। उनका आरोप है कि विभागीय जांच करने पर उनके द्वारा इस तरह की हरकत की गई है। लेकिन, पी गुजरे ने कोतवाली थाने में मामले की शिकायत नहीं की है। मामला कृषि विभाग के जिला कार्यालय का है। बताया गया है कि कृषि विभाग के उप संचालक पी गुजरे अपने ही विभाग के दो सहायक संचालकों की गवन सहित अन्य मामलों की जांच कर रहे हैं। इस मामले में उन्होंने पिछले दिनों दो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर भी कराई थी। इसी बात को लेकर उनके साथ विभाग के दो अधिकारियों सहित उनके साथ आए 5 लोगों ने मारपीट और अभद्रता करके कार के शीशे तोड़े हैं। इस बारे में बात करने के लिए उप संचालक पी गुजरे के मोबाइल पर 4 बार कॉल किए। लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी है। इस बारे में सहायक कृषि अधिकारी मुनेश शाक्य का कहना है कि हमने तो उनके साथ कोई बत्तमीजी नहीं की। वही हमसे अंदरूनी बुराई रखते हैं, जो हमें परेशान करते रहते हैं। वे वजह हमें परेशान किया जा रहा है। अब भी ऐसा कुछ भी नहीं किया फिर भी वह आरोप लगा रहे हैं। इनका कहना है इस बारे में कोतवाली थाना टीआई योगेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि हमने इस बारे में किसी से सुना तो है। लेकिन हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई। अगर शिकायत आएगी तो नियमानुशार कार्रवाई की जाएगी।