इंदौर में 11 सितंबर को होने वाले वार्ड 83 के उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अभी तक अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है। कल नामांकान का आखिरी दिन है। बताया जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से विधानसभा 4 के वार्ड 83 का मामला संगठनात्मक रूप से जातीय समीकरणों में उलझ गया है। बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को नगर अध्यक्ष, सांसद, महापौर और विधायक मालिनी गौड़ की इस वार्ड का उम्मीदवार फाइनल करने के लिए एक बैठक भी हुई थी जो की बेनतीजा निकली। वहीं कांग्रेस की तरफ से 4 लोगों की पैनल बनाकर प्रदेश संगठन तक भेजी जा चुकी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टी आज शाम तक अपना उम्मीदवार घोषित कर देगी। बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वैश्य समाज बाहुल्य इस वार्ड में लगभग 22 हजार वोटर है पिछली बार साढ़े 13 हजार के लगभग वोट डाले गए थे। जिसमें स्वर्गीय कमल लड्डा सर्वाधिक लगभग 8 हजार से ज्यादा वोटो से जीते थे, वो माहेश्वरी समाज से आते थे। अब यहां लगभग 14 हजार से ज्यादा वैश्य समाज के वोटर है। वहीं ब्राह्मण भी सुदामा नगर क्षेत्र से 2 हजार के लगभग आते है वही अन्य समाज भी है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इस वार्ड के लिए अब भी दावेदारी वैश्य समाज से ही है क्योंकि ये तबका भाजपा समर्थक भी है और क्षेत्रीय विधायक के नजदीक भी है। वहीं अन्य समाज के दावेदारी के नाम सामने आने से मामला पेचीदा हो गया है क्योंकि भाजपा किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना नहीं चाहती है। विधायक गौढ़, सांसद और महापौर ने दिए अपने-अपने समर्थकों के नाम वार्ड 83 के उपचुनाव के लिए विधायक गौढ़, सांसद और महापौर ने अपने-अपने समर्थकों के नाम संगठन को दिए है। तीनों का मानना है कि उनके समर्थक को ही पार्टी को उम्मीदवार बनाना चाहिए। विधायक की तरफ से अभिषेक लड्ढा और जितेंद्र राठौर का नाम आगे बढ़ाया गया है, तो वहीं महापौर ने भरत पारख का नाम आगे बढ़ाया है। सूत्रों का कहना है कि पारख के लिए पिछली बार भी महापौर ने टीकट के लिए कहा था लेकिन उनको टीकट मिलते मिलते रह गया था। बताया जा रहा है कि भरत पारख माहपौर के पूराने मित्र भी है। सांसद लालवानी ने कपिल जैन का नाम आगे बढ़ाया है। कांग्रेस ने भेजा 4 नामों का पैनल कांग्रेस ने वार्ड 83 के उपचुनाव के लिए 4 नामों का पैनल बनाकर प्रदेश संगठन के पास भेजा है। इस पैनल में विकास जोशी, संजय मालवीय, नीलेश भूतढ़ा और प्रवीण निखरा का नाम सामने आया है।