मऊगंज जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। बीती रात से हो रही से तेज बारिश के चलते नईगढ़ी समेत अन्य इलाकों में जगह-जगह जलभराव हो गया है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने से लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने से नईगढ़ी कस्बे के वार्ड क्रमांक 14 और 15 में घरों व सड़कों में घुटनों तक पानी भरा है। शासकीय उतकृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मुख्य गेट, बीआरसी कार्यालय के मुख्य मार्ग, प्राथमिकशाला परिसर सहित जगह-जगह पर जलभराव हो गया है। बरसात के मौसम से पहले नालियों की साफ-सफाई न होने की वजह से नालियों में कचरा भरा पड़ा है। बारिश का पानी सड़को पर भरने से जलभराव की स्थिति पैदा हुई है। वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद समय लाल साकेत ने बताया कि रहवासियों को आने-जाने में हो रही परेशानी हो रही है। जलभराव से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है। कई मोहल्लों और मुख्य बाजार में नाली जाम होने के कारण यह गंदा पानी सड़कों में भर रहा है। जिसके कारण आवागवन प्रभावित हो रहा है। सीएमओ हेमंत त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि पानी निकासी की व्यवस्था बनाई जा रही है। नगर निकाय के कर्मचारी सुबह से ही कार्य में लगे हुए हैं। जहां पानी निकासी नहीं है वहां मोटर पंप के माध्यम से पानी की निकासी कराई जा रही है।