प्रदेश में अब तक 34.11 इंच बारिश हो चुकी है। यह अब तक की सामान्य बारिश 26.69 से 15% ज्यादा है। खास यह है कि 41 जिलों में 2% से 87% तक अधिक बारिश हो चुकी है। मंगलवार को राजधानी में बारिश नहीं हुई।
बता दें कि श्योपुर जिला ज्यादा बारिश के मामले में अव्वल है। यहां अब तक 41.61 इंच पानी गिरा है। यह सामान्य बारिश से 22.17 इंच से 87% ज्यादा है। दूसरे स्थान पर नेवाड़ी (58%), तीसरे में भिंड (45%), चौथे में सिवनी (43%), पांचवें में सीधी (37%) और भोपाल (36%) ज्यादा बारिश के साथ छठवें पायदान पर है। आगे क्या… मौसम केंद्र के मुताबिक बुधवार को भोपाल में हल्की बूंदाबांदी या कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना है। 17 बांधों के 65 गेट खुले
लगातार बारिश के चलते मप्र में मंगलवार को भी 17 बांधों के 65 गेट खुले रहे। खंडवा में इंदिरा सागर बांध के 12 और ओंकारेश्वर के 11 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई।