नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के सराफा बाजार स्थित एक दुकान में हेलमेट लगाकर माउजर सहित पहुंचे अज्ञात युवक की तलाश में पुलिस जुट गई है। उसके खिलाफ व्यापारी की शिकायत पर बीएनएस की धारा 333 और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। व्यापारी ने पुलिस को बताया है कि उक्त युवक बाइक से था और कह रहा था कि गोटेगांव तरफ से आ रहा है। उसे सोने की चूड़ियां चाहिए। वह दुकान में बैठा और पीछे छुपाकर रखी गई माउजर को कुछ देर हाथ में लिए रहा, फिर बैग में रख ली और बिना कुछ ज्यादा बोले चला गया। मामले में उप पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता ने बताया कि व्यापारी अंकित सोनी ने पूरा घटनाक्रम बीते रविवार की रात करीब 8 बजे का बताया है। व्यापारी को उक्त जानकारी तब लगी जब वह दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देख रहे थे। रात करीब 10 बजे उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की। शहर में अलग-अलग स्थानों से भी सीसीटीवी फुटेज जांच में लिए जा रहे हैं ताकि युवक की पहचान हो सके। पुलिस और व्यापारी का मानना है कि उक्त व्यक्ति कोई घटना करने की मंशा से ही दुकान में आया प्रतीत हो रहा है, लेकिन किसी कारण से वह अपने मकसद में सफल नहीं हो पाया और बिना कोई घटना किए चला गया। वह जिस बाइक से आया था उसका नंबर भी स्पष्ट नहीं हो रहा है। बताया जाता है कि उक्त घटनाक्रम के बाद देर रात तक पुलिस कंट्रोल रूम में भी शहर में कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिर्काडिंग की जांच करती रही।