बीते सोमवार बालाघाट के कांग्रेस सदस्य मनीष नेमा ने अपने साथियों के साथ भाजपा जॉइन कर ली। मंगलवार को उन्हें वार्ड उपचुनाव में पार्टी का वार्ड प्रत्याशी बना दिया गया है। उन्होंने वार्ड क्रमांक 22 से पार्षद के लिए नामांकन भरा है। दरअसल, जिले में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और नगरीय निकाय के रिक्त पदों पर हो रहे उपचुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख 28 अगस्त है। बालाघाट नगरपालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 22 से भाजपा पार्षद रही भारती पारधी के बीते लोकसभा चुनाव में सांसद बन जाने से रिक्त हुई वार्ड की सीट पर उपचुनाव हो रहा है। जिसमें मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी मनीष नेमा ने अपना नामांकन फार्म, रिर्टर्निंग अधिकारी गोपाल सोनी के पास जमा कराया। भाजपा प्रत्याशी मनीष नेमा ने बीते नगरपालिका के वार्ड चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ ही कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष रामकिशोर कावरे, सांसद भारती पारधी, नपाध्यक्ष भारती ठाकुर, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व भाजपा अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल सहित पार्टी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।