ग्वालियर में एक बुजुर्ग मां के साथ बहू-बेटा रोज मारपीट कर करते थे। हद तब हो गई जब एक दिन पहले मारपीट के बाद मां के गहने छीन कर घर से निकाल दिया। पीड़ित मां का कहना है कि बेटा बोलता है सड़क पर जाकर भीख मांगों या मर जाओ, मुझे कोई मतलब नहीं है। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के घासमण्डी स्थित गिर्राज जी मंदिर के पास की है। घर से निकाले जाने के बाद पीड़िता थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी बेटे व बहू की तलाश शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर थाना क्षेत्र के लोहा मण्डी कुंअर बाबा मंदिर के पास रहने वाली 75 वर्षीय कमला पत्नी परम लाल कोष्ठा ने शिकायत की है कि उनके दो बेटे है। बड़ा बेटा डालचंद और छोटा बेटा प्रेमनारायण है। बीते रोज वह कमरे में बैठी थी कि तभी बेटा डालचंद और उसकी पत्नी रानी कमरे में आए और उससे गाली गलौज करना शुरू कर दिया और उसे घर से बाहर निकालने लगे, जब उसने बाहर जाने से इनकार किया तो दोनों ने उसकी मारपीट कर धक्के देकर बाहर निकाल दिया।
बेटा बोलो-भीख मांगों या चाहे मार जाओ
जब उसने उम्र का हवाला दिया तो बेटा और बहू ने साफ कह दिया कि वह चाहे तो भीख मांगे पर वह उसे इस घर में नहीं रखेंगे। जेवर भी छीन लिए जब पीड़िता ने अपने सोने व चांदी के जेवर बेटा-बहू से मांगे तो उन्होंने जेवर देने से साफ इनकार कर दिया। उसे रोते देखकर लोगों की भीड़ लग गई और बेटा व बहू को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने उनकी एक ना सुनी। तो पीडि़ता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना
ग्वालियर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे व बहू की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।