दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में आने वाले तारादेही थाना पुलिस ने अपने वाहन से दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना सोमवार शाम 5 बजे की है। आरोप है कि पुलिसकर्मी एक्सीडेंट करने के बाद वाहन लेकर भाग गए। करीब 2 घंटे तक घायल सड़क पर पड़े रहे, जिससे एक की मौत हो गई। इस दौरान रात में भगवती मानव कल्याण संगठन के कुछ लोग वहां से निकल रहे थे। उन्होंने घायल को देखा तो पुलिस को सूचना दी। संगठन के लोगों ने रात में ही वीडियो बनाकर वायरल किया जिसमें बताया कि शराब के नशे में पुलिसकर्मियों ने बाइक सवारो को कुचल दिया, घटना 5 बजे की घटना थी, सूचना देने के बाद भी पुलिस 2 घंटे बाद पहुंची और इसी लापरवाही में एक की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक देवरी गांव के सरपंच था, जिनका नाम भोजराज है और घायल गजराज आदिवासी(65) है। संगठन के लोगों ने आरोप लगाया कि तारादेही पुलिस कर्मियों के द्वारा आए दिन शराब पीकर वाहन चलाने से इस तरह के हादसे हो रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने चौरई गांव के पास दो गाय को कुचल दिया था, भैंसों को टक्कर मारी थी जिसमें बाद में उन्होंने समझौता किया था। इसकी शिकायत तेंदूखेड़ा एसडीओपी से की थी लेकिन इसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया और आज इन्हीं पुलिस कर्मियों ने शराब के नशे में वाहन चलाते हुए एक व्यक्ति की जान ले ली। इस मामले में दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी का कहना है कि घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद लापरवाह पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू की जा रही है।