जिले की पुलिस ने डंपर चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह मध्य प्रदेश से डंपर चुराकर उसके पार्ट्स को महाराष्ट्र में बेचने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। आरोपियों ने कुछ पार्ट्स बेच दिए थे और उससे 50 हजार रूपए की एक बाइक खरीदी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि डंपर चोरी का मुख्य आरोपी एक ड्राइवर है, जो घटना से करीब 15 दिन पहले ही दो दिनों के लिए डंपर मालिक के यहां काम पर आया था। पुलिस ने उस पर नजर रखी तो मामले का खुलासा हुआ। एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया पूरे मामले में पहले बेसिक पुलिसिंग पर जोर दिया गया। आरोपी उस समय ट्रेस नहीं हो पाए थे, फिर पुराने मुखबिरों को एक्टिव किया गया। डंपर से जुड़े ड्राइवरों की जानकारी जुटाई गई। तब डंपर मालिक के यहां 15 दिन पहले आए ड्रावर प्रमोद चौधरी की जानकारी मिली। पुलिस के पूछताछ में उसने बताया कि संजय नामक एक आरोपी के मदद से मालेगांव में इमरान शाह से डंपर कटवाया। उसके बचे पार्ट्स बेचने की तैयारी में थे। आरोपियों से ढाई लाख नगद, 4 लाख रूपए के डंपर के पार्ट्स और डंपर के पार्ट्स बेचकर खरीदी गई एक बाइक जब्त की गई। यह है पूरा मामला डंपर चोरी का पूरा मामला 2 अगस्त का है। लोहारमंडी के रहने वाले मोहम्मद जावेद ने अपने डंपर के चोरी कि शिकायत की थी। जिसके बाद एसपी ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। सीसीटीवी से पता चला कि डंपर को घटना स्थल से बैरियर इच्छापुर, सावदा, गातेगांव महाराष्ट्र तरफ ले जाया गया। इसके बाद साइबर सेल की मदद ली गई। संदेह के आधार पर आरोपी प्रमोद चौधरी को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने गुनाह कुबूला।