ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रह कर मवेशी चुराने और उन्हें बेचने वाली गैंग का भंडाफोड़ करते हुए सतना पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 25 नग भैंस, पाड़ा और ट्रक जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक,कोठी थाना पुलिस ने कोठी बाइपास में नाकाबंदी कर ट्रक नंबर UP 70 GT 3794 को पकड़ कर उसमे लोड कर ले जाए जा रहे 25 नग भैंस और पाड़ा जब्त किए हैं। इस मामले में तीन आरोपियों मोहम्मद नसीम पिता शमसुद्दीन (35) निवासी खूंथी सतना, शालू उर्फ वसीम पिता काले उर्फ नसीम खान (33) निवासी खूंथी सतना तथा मुशर्रफ अली पिता मोहम्मद जुबैर (22) निवासी अलीगंज कौशाम्बी उत्तर प्रदेश हाल निवासी जवाहर नगर सतना को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को बीएनएस की धारा 112 ,पशु क्रूरता अधिनियम तथा एमवी एक्ट की धाराओं के तहत अदालत पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कोठी थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर नाकाबंदी की गई थी। ट्रक को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें मवेशी लोड मिले। मवेशियों के परिवहन के संबंध में कोई दस्तावेज भी आरोपियों के पास नहीं थे। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों से मवेशी चोरी करते थे और फिर उन्हें उत्तर प्रदेश तथा अन्य स्थानों पर ले जा कर बेच देते थे। जब्तशुदा मवेशियों की कीमत ढाई लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।