नर्मदापुरम। नौकरी लगाने के नाम रुपए लेने वाले की पिटाई:एक साल से झांसा दे रहा था, दिखते ही महिला ने पकड़ा, जाम लगा

Uncategorized

नर्मदापुरम में कोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर रुपए लेने वाले एक युवक की मंगलवार शाम को जमकर पिटाई हुई। घटना शाम करीब 6.30बजे कोर्ट और केंद्रीय जेल के सामने की है। नटवरलाल ठग को पकड़ने के दौरान लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ लग गई। जिससे माखननगर-नर्मदापुरम मेन रोड पर जाम की स्थिति बनी। 150 मीटर लंबा जाम लग गया। इस बीच भीड़ ने उस युवक की पिटाई कर दी। जिससे उसका शर्ट फट गया। उसे पकड़कर कोर्ट की दीवार किनारे बैठा दिया। कुछ देर बाद एक पुलिस कांस्टेबल पहुंचा। जिसके बाद उसे कोतवाली थाने ले जाया गया। सांगाखेड़ा निवासी महिला ने कहा दीपक नाम के युवक ने मुझसे कोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर करीब एक साल पहले 50 हजार रुपए लिए है। मैंने अपनी रकम गिरवी रखकर उसे रुपए दिए। अभी मैं अपने रिश्तेदार के घर रह रही। एक साल से मुझे झांसा दे रहा। कुछ दिन से मोबाइल भी बंद कर लिया था। आज जब में अपने बच्चे के साथ ऑटो से बाजार जा रही थी तो युवक मुझे कोर्ट के पास दिखा। मैंने ऑटो रुकवाकर उसके पास जाकर उसे पकड़ लिया। महिला चिल्लाने लगी तो लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। मारपीट में उसके कपड़े भी फाड़ दिए। 15–20 मिनट चले घटनाक्रम के बाद पुलिस कांस्टेबल ने मौके पर पहुंचकर उस युवक को अर्धनग्न हालत में कोतवाली थाने ले गए। महिला ने भी थाने पहुंचकर शिकायत की। महिला ने बताया युवक दीपक ने खुद को यातायात थाने का जवान बताया था। जबकि उसके पास मिले आधार कार्ड में दिलीप नाम लिखा है। कोतवाली थाना टीआई सौरभ पांडे ने बताया महिला व उक्त युवक एक ही समाज के है। नौकरी लगाने के नाम पर उनके बीच रुपए का लेनदेन हुआ है। मामले में शिकायती आवेदन दिया है। उसकी जांच करा रहे है।