टीकमगढ़ नगर पालिका में अध्यक्ष के खिलाफ लगे अविश्वास प्रस्ताव के बाद कांग्रेस पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। 28 अगस्त को कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के निवास स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक रखी गई है। बैठक में टीकमगढ़, खरगापुर और पृथ्वीपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक शामिल होंगे। साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवीन साहू, नपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार सहित कांग्रेसी पार्षदों को बुलाया गया है। कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि 28 अगस्त को दोपहर 1 बजे विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के निवास स्थित कार्यालय में बैठक रखी गई है। उन्होंने बताया कि बैठक में टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला, खरगापुर विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर, पृथ्वीपुर विधायक नितेंद्र सिंह राठौर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन साहू प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। इसके अलावा नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार सहित सभी कांग्रेसी पार्षदों को बैठक में बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी। इस संबंध में कांग्रेस के सभी 14 पार्षदों को पत्र जारी किया गया है। अध्यक्ष के विरोध में कांग्रेस के 6 पार्षद नपा अध्यक्ष के खिलाफ लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव में उपाध्यक्ष सुषमा संजय नायक सहित 6 पार्षद शामिल हैं। जबकि कांग्रेस के 8 पार्षद अविश्वास प्रस्ताव में शामिल नहीं हुए थे। फिलहाल अविश्वास में शामिल 6 पार्षद शहर से बाहर बताए जा रहे हैं।