दो झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानों पर एक्शन:दुकान संचालित करने के दस्तावेज नहीं मिले, सील की हुई कार्रवाई

Uncategorized

जिले के शाढ़ौरा में मंगलवार की शाम के समय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शासन के निर्देश पर संचालित झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानों की चेकिंग की। बीएमओ डॉक्टर शिवराज भदोरिया और डॉ. माहोर सबसे पहले डेंटल क्लीनिक पर पहुंचे तो वहां पर कोई व्यक्ति नहीं मिला। क्लीनिक खुली हुई थी सामान रखा हुआ था। वहां पर दस्तावेजों की चेकिंग की तो उनके पास कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिला। जो क्लीनिक संचालित करने के लिए वैध हो। इसी प्रकार से अमोद रोड पर एक क्लीनिक पर पहुंचे तो एक व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर क्लिनिक को बंद करके जाने लगा। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे तुरंत ही उस व्यक्ति को रोककर उसे खुलवाया। इसके बाद उसके अंदर दस्तावेजों की चेक की। हालांकि, उसके पास भी ऐसे कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिले। जो क्लीनिक संचालित करने के लिए उपयोगी हो। अवैध रूप से संचालित दोनों ही दुकानों को सील कर दिया गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम की पहुंचने की जानकारी लगते ही, अवैध रूप से क्लिनिक संचालित करने वालों में हड़कंप मच गया और कुछ लोगों ने पहले ही क्लीनिक बंद कर दी। डॉक्टर शिवराज सिंह भदोरिया ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी। नगर में जो भी अवैध रूप से क्लीनिक संचालित कर रहे हैं। उन पर कार्रवाई की जाएगी।