तीन दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व का समापन:चरणजीत सिंह सौंधी और स्वर म्यूजिक फाउंडेशन के कलाकारों की प्रस्तुतियों से कृष्णमय हुआ वातावरण

Uncategorized

मंडला के सरस्वती विद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व का सोमवार रात समापन हुआ। कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन मुम्बई के चरणजीत सिंह सौंधी ने अपने गीत, संगीत से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वहीं ग्वालियर के स्वर म्यूजिक फाउंडेशन के कलाकारों ने श्रीकृष्ण की लीलाओं के वर्णन से सभी भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम के दौरान मंत्री संपतिया उइके ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के मध्यम से आयोजित कार्यक्रम के अंतिम दिन की शुरुआत कृष्ण स्तुति से हुई। कार्यक्रम में स्वर म्यूजिक फाउंडेशन के 11 कलाकारों ने रासलीला के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। प्रथम दृश्य में श्रीकृष्ण के जेल में जन्म लेने का प्रसंग दिखाया गया। अगले दृश्य में लोरी गीत और श्रृंगार गीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कृष्ण बाल लीला के गीतों ने दर्शकों को कृष्ण भक्ति से सराबोर कर दिया। अंतिम दृश्य में उनके द्वारकाधीश के रूप में विराजमान होने का प्रसंग पेश किया गया। वहीं चरणजीत सिंह सौंधी और उनके साथियों ने राधा रानी हुई है दीवानी…, राधा रानी हमें भी बता दे जरा…, राधा रानी हमारी सरकार…, मुरली सांवरिया की… और मेरे कन्हैया तू क्यों रूठा… जैसे भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। अगली कड़ी में मखना वाले पेड़े…, श्याम हारे के तुम हो… और थारे अंगनिया में नाचूं… गीत पेशकर अपनी वाणी को विराम दिया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर सोमेश मिश्रा और एसपी रजत सकलेचा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान संजय कुशराम, विनोद कछवाहा, श्रेयांश कूमट, राजेन्द्र कुमार सिंह, क्षमा सराफ सहित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, सरस्वती विद्यालय का स्टाफ सहित आमजन मौजूद रहे।