इंदौर में तीन दिन बाद मंगलवार को धूप खिली है। 3 दिन से एक्टिव बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम अब थोड़ा कमजोर पड़ गया है। इस वजह से अगले 2 दिन कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। 29-30 अगस्त से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा। ऐसे में सितंबर की शुरुआत भी तेज बारिश से होगी। सीनियर मौसम वैज्ञानिक प्रकाश दामले ने बताया, ‘मानसून ट्रफ, डीप लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर रहा। सोमवार को भी कई जिलों में तेज बारिश हुई, लेकिन मंगलवार से मानसून एक्टिविटी घट जाएगी। 27 और 28 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में धूप निकली रहेगी।’ इंदौर में लगातार बारिश होने से मौसम में ठंडक घुल गई है। एयरपोर्ट स्थित मौसम विभाग केंद्र के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान 24.5 (-5) डिग्री और रात का तापमान 21.6 (0) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं इंदौर में अब तक 799 मिमी बारिश हो चुकी है।