ट्रैफिक सुधार का प्रयास:इंदौर-देवास बायपास पर एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाने की तैयारी, हर 500 मीटर पर रहेंगे कैमरे

Uncategorized

इंदौर-देवास बायपास पर ट्रैफिक सुधारने के लिए एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (एटीएमएस) लगाया जाएगा। इससे पूरे हाईवे पर 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए हर 500 मीटर पर कैमरे लगाए जाएंगे। इससे कोई भी हादसा होने पर जल्द मदद पहुंच सकेगी। जाम लगने पर अलर्ट तत्काल अलर्ट मिलेगा। यह सिस्टम सीधे कंट्रोल रूप से जुड़ा रहेगा। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का ई-चालान भी बनेगा। इसकी तैयारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) कर रहा है। इस रोड पर अभी चार जगह फ्लायओवर का काम चल रहा है। इसके कारण 80 मीटर चौड़ी सड़क का पूरा लोड 20 मीटर चौड़ी सर्विस रोड आ गया है। बड़ी-बड़ी बसों को संकरी गलियों से निकाला जा रहा है। इससे रोज घंटों जाम लग रहा है। यहां के अंडरपास की इंजीनियरिंग भी बिगड़ी हुई है। यहां से शहरी ट्रैफिक निकालना मुश्किल होता है। स्कूल बसें फंस जाती हैं। एक साल में इंदौर-देवास बायपास को करेंगे कंजेशन-फ्री एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि इंदौर-देवास रोड पर एटीएमएस लगाने से हम बायपास पर ट्रैफिक पर बेहतर निगरानी रख सकेंगे। अभी जो समस्याएं हैं वो तात्कालिक हैं। जो चार फ्लायओवर बन रहे हैं, उनका काम अगले साल तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद ट्रैफिक की परेशानी कम हो जाएगी। दूसरा, नायता मुंडला पर स्थित रेती मंडी को कलेक्टर ने 1 सितंबर से शिफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं। इससे यहां खड़े ट्रकों कि समस्या खत्म हो जाएगी। इसके बाद जब एटीएमएस लागू होगा तो वो लोगों के बहुत काम आएगा और इस रूट पर यात्रा को सुगम बनाएगा। टोल नाके पर बनाया जाएगा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर इस सिस्टम के लिए टोल नाके पर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा, जिसमें सभी कैमरे कनेक्ट रहेंगे। 15 कैमरों के लिए एक ऑपरेटर रहेगा। मैन्युअल मॉनिटरिंग के साथ कोई घटना जैसे वाहन रुक जाने या एक्सीडेंट होने पर सिस्टम तत्काल अलर्ट करेगा। इसके बाद तुरंत ऑपरेटर सीधे क्रेन, एम्बुलेंस या पेट्रोलिंग टीम भेजेंगे। यह सिस्टम देश के चार हाईवे पर लागू हो चुका, अन्य पर चल रही है तैयारी अक्टूबर 2023 में यह सिस्टम चार हाईवे पर लागू हो चुका है। इनमें द्वारका एक्सप्रेसवे, दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे शामिल हैं। अब इसे देशभर के 10-12% हाईवे पर लागू किए जाने की तैयारी चल रही है। इसमें इंदौर-देवास बायपास भी शामिल है। इंदौर-देवास बायपास अभी ट्रैफिक जाम के ऐसे हालात बनते हैं। शिप्रा के समीपस्थ ग्राम अर्जुन बरोदा में एक ब्रिज का निर्माण चल रहा है, इस कारण यहां और ज्यादा परेशानी आ रही है।