टीटी नगर स्थित निर्माणाधीन शासकीय कमला नेहरू स्कूल की लिफ्ट के गड्ढे में गिरने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई। परिजन उसे गड्ढे से निकालकर जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर छत्तीसगढ़ रवाना हो गए। अस्पताल से थाने को सूचना भी नहीं दी गई थी। पुलिस अब अपने स्तर पर छानबीन कर रही है। टीटी नगर एसीपी चंद्रशेखर पांडेय के अनुसार निर्माणाधीन शासकीय कमला नेहरू स्कूल में ग्राम मोहतरा, थाना नवागढ़ छत्तीसगढ़ निवासी 28 वर्षीय खेमूराम साहू अपने परिवार के साथ दो महीने पहले मजदूरी करने आया था। वह टाइल्स लगाने का काम करता है। निर्माणाधीन स्कूल में लिफ्ट के लिए गड्डा किया गया है, जिसमें पानी भरा हुआ है। सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे खेमूराम का पौने दो साल का बेटा संध्यांश खेलते समय गड्ढे के पानी में डूब गया था। परिजन उसे निकालकर जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बताया गया है कि डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर छत्तीसगढ़ रवाना हो गए। साथ में खेमूराम का ससुर संतोष साहू भी गया है। पुलिस को इस घटना की सूचना बच्चे के परिजनों या जेपी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा नहीं दी गई।