हरदा जिले की नगर परिषद टिमरनी के कर्मचारियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर ने निकलने वाली कचरे को गाड़ियों में भरकर ग्राम सामरधा चौकी के पास बने ट्रेंचिंग ग्राउंड में डाला जाता है, लेकिन मंगलवार सुबह ग्राउंड के भर जाने पर नपा कर्मियों ने कचरा गाड़ियों को ग्राम पंचायत जाने वाले मुख्य मार्ग पर डाल दिया है। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले लोगों और ग्राउंड के आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश की वजह से कचरे के सड़न के बीच रह पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि गाड़ी खाली करने आने वाले वाहन चालकों को सड़क कचरा फेंकने के लिए मना भी किया गया, लेकिन इसके बाद भी वह सड़क पर कचरा डालकर चले गए। ग्रामीणों का कहना है कि इसके पूर्व भी कचरा गाड़ियों ने सड़क पर कचरा फेक दिया था।जब एसडीएम व सीएमओ को शिकायत की तो जेसीबी से कचरा हटाया गया है, लेकिन आज फिर से कचरा मुख्य सड़क पर डाला गया है।