शहर में मौजूद खतरनाक भवनों की बिजली और नल कनेक्शन काटने के बाद नगर निगम ने ठोस एक्शन नहीं लिया। यही वजह है कि बारिश के कारण नगर निगम सहित निजी खतरनाक भवनों की दीवार बारिश की वजह से गिर रही है। मंगलवार को तेज बारिश के चलते दो जगह दीवार गिरने की घटना हुई। पहली घटना ढोलीबुआ पुल स्थित नगर निगम के जेडओ 17 के ऑफिस की पुरानी दीवार भरभराकर गुड्डो बाई के मकान के आंगन में गिर पड़ी। यहां गनीमत रही कि बारिश के चलते किराएदार का परिवार अंदर था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं दूसरी घटना छप्परवाला पुल स्थित गोपाल विलास काम्पलेक्स के नजदीक जर्जर भवन की दीवार गिरी। यहां डॉ. कमलेश उदैनिया क्लिनिक चलाते हैं। उक्त दीवार का मलवा उनके एसी पर गिरा। इससे एसी नीचे जा गिरा। यहां पर खड़ा दो पहिया वाहन को भी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने के बाद निगम के पूर्व सभापति राकेश माहौर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शाम के छह बजे के आसपास जेडओ 17 के भवन की दीवार के पीछे का हिस्सा गिर गया था। पीछे की तरफ गुड्डो बाई और उसका परिवार रहता है। गुड्डो बाई को छोड़कर परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे। किराएदार सोनू जाटव का परिवार बारिश की वजह से अंदर कमरों में था। घटना के बाद सोनू अपने परिवार के सदस्यों को लेकर जटारगली चला गया। जबकि गुड्डो बाई के परिवार को नजदीक के रैन बसेरा में शिफ्ट करने का दावा निगम के अफसर कर रहे है। घटना की सूचना पर कार्यपालन यंत्री सुरेश अहिरवार, एई राजेंद्र शर्मा आदि मौके पर पहुंचे। घटना के बाद किराएदार सोनू जाटव ने बताया कि जेडओ आफिस के पीछे का हिस्से की दीवार शाम को बारिश के दौरान गिरी। तब परिवार के सदस्य अंदर थे। यदि बारिश नहीं होती और दीवार गिरती तो हादसा बड़ा हो सकता था। इसी तरह डॉ. कमलेश उदैनिया ने बताया कि मैं अपने क्लिनिक पर था। तभी बारिश के दौरान पुराने भवन की दीवार का हिस्सा एसी के ऊपर गिरा। ये मकान किसी अग्रवाल परिवार का है। वे इसमें रहते भी नहीं है। यदि भविष्य में भवन की दीवार नहीं गिराई गई। तो शेष हिस्सा भी गिर सकता है। सिर्फ बिजली और नल कनेक्शन काटने तक कार्रवाई निगम की सूची में 50 से ज्यादा खतरनाक भवन है। उनमें से एक दर्ज से ज्यादा के नल और बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। तब भी लोग उसमें रह रहे हैं। निगम जहां निजी भवनों को नोटिस दे रहा है। वहीं खुद के पुराने भवनों को मरम्मत भी नहीं कर रहा है। जबकि आसपास रहने वाले कई बार शिकायतें भी कर चुके है। तब भी निगम का अमला ठोस एक्शन नहीं ले रहा है। नगर निगम क्षेत्र में दीवार गिरने की चौथी घटना नगर निगम एरिया में पुरानी दीवार गिरने की चौथी घटना है। दो दिन पहले चिड़ियाघर में टाइगर के ओपन एनक्लोजर की दीवार गिर गई थी। मंगलवार को ढोलीबुआ पुल स्थित जेडओ आफिस की दीवार का हिस्सा गिर गया। यहां पर पांच दिन पहले भी दीवार गिरी थी। अभी-भी पानी रिस रहा है। चौथी घटना छप्परवाला पुल पर घटित हुई। यहां भी बारिश के दौरान दीवार गिर गई। बारिश से शहर में कई जगह जल भराव तेज बारिश के चलते शहर के मुख्य सड़कों के जल भराव क्षेत्र में काफी पानी भर गया। नदी गेट पर पानी इतना था कि वाहन के चक्के आधे से ज्यादा डूब गए। इसके पड़ाव चौराहा, फूलबाग चौराहा, बहोड़ापुर, मानसिक आरोग्यशाला तिराहा, झांसी रोड, चेतकपुरी मार्ग, अचलेश्वर मंदिर के पास, आमखो तिराहा, छप्परवाला पुल, शिंदे की छावनी, नौगजा रोड, एजी पुल के नजदीक, बाल भवन मार्ग, सिटी सेंटर रोड, राजमाता चौराहा सहित कई कालोनी-मोहल्लों में भी पानी भर गया।